Total Views :147

You are currently viewing साहित्यिक संस्था द्वारा २१ पौधे भेंट

साहित्यिक संस्था द्वारा २१ पौधे भेंट

इंदौर (मप्र)।

प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन करने की दिशा में साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ‘नई क़लम’ द्वारा श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक संगठन इंदौर द्वारा संरक्षित महर्षि गौतम उद्यान को २१ पौधे भेंट किए गए। संस्था की ओर से कवि जितेन्द्र राज,कवि विनोद सोनगीर व ग़ज़लकार आतिश इंदौरी ने उद्यान की प्रमुख श्रीमति राजेश्वरी जोशी, विजय जोशी,पुरुषोत्तम शर्मा,विवेक व्यास और आर. पाटिल को यह पौधे भेंट किए।

Leave a Reply