बबीता प्रजापति
झाँसी (उत्तरप्रदेश)
******************************************
भक्ति, संस्कृति, और समृद्धि का प्रतीक ‘हिंदी’ (हिंदी दिवस विशेष)….
प्रेम जताइये,
लाड़ लड़ाईये
करिये खूब सत्कार,
पर स्मरण रहे
हिंदी में ही,
दिखे प्रेम संस्कार।
मन की भाषा,
पढ़कर देखिये
दिखे भावनाओं का अम्बार,
वाणी से जो शब्द उपजे
हिंदी से आये शब्दों में प्यार।
ज्ञान हमारा हिंदी में,
संविधान हमारा हिंदी में
लाल किले से जो गूँजे,
वो सम्मान हमारा हिंदी में।
गर्व मुझे,
मैं हिन्दुस्तानी
हिंदी का मिला मुझे उपहार।
रोम-रोम हिंदी बसी,
मुझे मातृभाषा से स्नेह अपार॥