कुल पृष्ठ दर्शन : 798

You are currently viewing हिन्दी में चिकित्सा की पढ़ाई का शुभारंभ व पुस्तक विमोचन १६ अक्टूबर को

हिन्दी में चिकित्सा की पढ़ाई का शुभारंभ व पुस्तक विमोचन १६ अक्टूबर को

भोपाल (मप्र)।

देश में पहली बार हिन्दी में चिकित्सा की पढ़ाई का शुभारंभ एवं एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम भोपाल में १६ अक्टूबर रविववार को होगा। मुख्य अतिथि गृह एवं सहकारिता मंत्री (भारत सरकार) अमित शाह होंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री(मध्यप्रदेश शासन) शिवराजसिंह चौहान करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि मंत्री (चिकित्सा शिक्षा, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग म.प्र.) विश्वास सारंग रहेंगे। अपर मुख्य सचिव (म.प्र.) शासन, चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) मोहम्मद सुलेमान ने लाल परेड ग्राउंड पर दोपहर १२ बजे होने वाले इस महती कार्यक्रम में सभी हिंदीप्रेमियों से सादर सहभागी होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply