मुम्बई (महाराष्ट्र)।
चित्रनगरी संवाद मंच द्वारा रविवार ९ अप्रैल को शाम साढ़े ५ बजे लब्धप्रतिष्ठित कवियों का कविता पाठ और ‘आज की कविता’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संयोजक देवमणि पांडेय ने बताया कि, गोरेगांव पश्चिम, मुंबई स्थित मृणाल ताई गोरे सभागृह (केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, पहली मंज़िल, आरे रोड, अम्बा माता मंदिर के पीछे, निकट बाटा शोरूम, एस.वी. रोड) में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें गीतकार डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ के ग़ज़ल संग्रह ‘लकीरों का सफ़र’ का परिचय और ‘रचना यात्रा’ में हरि मृदुल अपने अनुभव साझा करेंगे। ‘आज की कविता’ में डॉ. बोधिसत्व अपने विचार रखेंगे।