कुल पृष्ठ दर्शन : 232

You are currently viewing अधिवेशन में ३ साहित्यकार सम्मानित

अधिवेशन में ३ साहित्यकार सम्मानित

पटना (बिहार)।

पटना विश्व शाक्त संघ की ओर से गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में ५१वां शाक्त सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन संघ के प्रधानमंत्री एडवोकेट राजेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। इसमें ३ लेखकों को ‘काव्य कालाधर सम्मान’ से अलंकृत किया गया।
अधिवेशन में अध्यक्षीय उद्गार महामंडलेश्वर कौल भास्कर वीरेन्द्र गिरि ने दिया। आपने बताया कि १९४२ ई. में प्रयाग के कुंभ में प्रकाशित ‘चण्डी’ पत्रिका (बन्द) को पुनः प्रकाशित करने की योजना पर विचार करना है। मुख्य अतिथि सुकवि मृत्युंजय भारती ‘करूणेश’ ने कविता पाठ किया। कवि-पत्रकार साहित्यकार कुमार धवन ने भी अपनी ‘युद्ध या संवेदना’ तथा ‘हे बुद्ध ‘ का पाठ किया। इस मौके पर तीनों साहित्यकारों को पुस्तकें, अंग वस्त्र, सम्मान-पत्र और राशि भेंट की गई। गोस्वामी समाज के अध्यक्ष मनोरंजन गिरि, बृजभूषण भारती, कृष्ण शुक्ल पाठक व कमलेश मिश्र आदि ने भी सम्मान पर बधाई दी है।