कुल पृष्ठ दर्शन : 190

You are currently viewing आजादी का पर्व मनाएं

आजादी का पर्व मनाएं

प्रो. लक्ष्मी यादव
मुम्बई (महाराष्ट्र)
****************************************

आओ हम सब मिल, आजादी का पर्व मनाएं,
स्वतंत्रता का परचम लहराएं।

पंद्रह अगस्त के पावन पर्व पर, भाई-चारा और प्रेम बढ़ाएं,
आओ हम सब मिल, आजादी का पर्व मनाएं।

नमन है उन वीरों को, जिन्होंने अपना लहू बहाकर भारत माँ को बचाया
गुलामी की जंजीरों को तोड़, भारत माँ को आजाद कराया।

शहीद हुए सेनानियों को याद कर,
जिन्होंने आजादी का परचम लहराया
आओ झुक कर सलाम करें उन्हें,
जिनका लहू देश के काम है आया।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई,
हम सब एकसाथ चलेंगे, एक नया इतिहास रचेंगे।

आज भी हमारे देश का लाल, सरहद पर है तैनात,
आजादी के इस पावन पर्व पर, लेते हैं
हम भारत माँ की रक्षा का प्रण।

याद करें उन माताओं को, जिन्होंने अपने प्रिय लाल दिए,
मस्तक माँ का ऊंचा करने को, उन्होंने बड़े कमाल किए।

आओ हम सब मिल, आजादी का पर्व मनाएं,
करें खूब प्रगति, स्वतंत्रता का परचम लहराएं॥