कुल पृष्ठ दर्शन : 449

You are currently viewing ओ जाड़े, जरा बचपन की सैर करा रे

ओ जाड़े, जरा बचपन की सैर करा रे

बबीता प्रजापति ‘वाणी’
झाँसी (उत्तरप्रदेश)
******************************************

ओ जाड़े!
जरा बचपन की सैर करा रे,
कोहरे में बरसे कल्पनाएं
जैसे इंद्रलोक यहाँ रे।
ओ जाड़े…!

एक कम्बल संग प्रेम बांटते,
भाई-बहन में प्रेम सदा रे।
ओ जाड़े…!

सूरज निकले ठिठुर-ठिठुर,
ओस के मोती बिखर-बिखर
बटोरने अनमोल मोती,
जरा हाथ तो फैला रे।
ओ जाड़े…!

बरोसी से आग तापते,
परिवार संग रात जागते
सुकून सारा यहां रे।
ओ जाड़े…!

मेरे बचपन का,
तारों भरा गगन ला दे
खुले आँगन में,
फूलों पे ओस जमा रे।
ओ जाड़े…,
जरा बचपन की सैर करा रे॥

Leave a Reply