कुल पृष्ठ दर्शन : 15

You are currently viewing कथा शिल्पी की जयंती पर हुआ ‘रेणु महोत्सव’

कथा शिल्पी की जयंती पर हुआ ‘रेणु महोत्सव’

पटना (बिहार)।

रेणु जी एक महान कथाकार थे। उनकी रचनाओं के पात्र तथा उनकी संवेदनशीलता हिंदी साहित्य की अनमोल धरोहर है। उनकी रचनाओं के बारे में नई पीढ़ी को जानने की जरूरत है।
यह विचार डीएम इनायत खान ने व्यक्त किए। अवसर रहा अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन अररिया द्वारा रेणु महोत्सव के आयोजन का, जो उच्च विद्यालयों के प्रांगण में किया गया। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर डीएम, एसपी अमित रंजन व साहित्यकारों ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित किए गए जिले के १२ से अधिक साहित्यकारों द्वारा रेणु जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। परिचर्चा में बसंत कुमार राय, सदानंद सुमन, डॉ. अनुज प्रभात, हेमंत यादव एवं डॉ. फरहत आरा बेगम आदि ने कई रोचक बातें बताईं। परिचर्चा में भाग लेने के लिए

लिए प्रशासन द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह नाथ मंडल ने किया।