कुल पृष्ठ दर्शन : 236

कश्मीर में तिरंगा

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************
अखंड भारत का सपना पूरा हो गया,नहीं हुआ कोई दंगा,
घाटी में जय हिंद हो गई,अब लहराएगा हर कोई तिरंगा।

भारत के सेवक संघों ने,अब मचा दिया है दंगा,
आतंक की जड़ कश्मीर में भी,फहरा दिया है तिरंगा।

खत्म हुई दोहरी नागरिकता,बहेगी सुख की गंगा,
इंसानियत बिकती थी जहाँ,अब लहराया तिरंगा।

आतंकवाद को देता था जो बढ़ावा,अब हो जायेगा नंगा,
धरती के स्वर्ग कश्मीर में भी अब,फहरायेगा अपना तिरंगा।

तहेदिल से है नमन उन सबको,मन है जिनका चंगा,
सुख-शांति अब भर जायेगी,लहरायेगा अपना तिरंगा।

करे नमन उमेश महेश को,सावन में किया सतरंगा,
आत्मनिर्भर विज्ञान के क्षेत्र में,घाटी में अपना तिरंगाll

परिचय-उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply