कुल पृष्ठ दर्शन : 132

You are currently viewing केवल एक काम करना

केवल एक काम करना

संजय एम. वासनिक
मुम्बई (महाराष्ट्र)
*************************************

तुम्हें किसी भी पौधे को
रोपने की जरूरत नहीं,
वृक्ष अपने आप ही उग जाएंगे
केवल एक ही काम करना,
उस वृक्ष को तुम मत काटना
जंगलों में आग मत लगाना।

तुम्हें किसी नदी को
साफ करने की जरूरत नहीं,
वह स्वयं प्रवाही है
उसके पास स्वयं साफ होने का तरीका है,
बस एक काम करना
उसमें तुम गंदगी मत डालना।

तुम शांति प्रस्थापित करने की
कोशिश मत करो,
वैसे देखा जाए
तो यहाँ सब तरफ शांति है,
केवल तुम्हें एक काम करना होगा
बस किसी के मन में,
द्वैष का जहर मत फैलाना।

तुम्हें जानवरों को बचाने का
नाटक करने की जरुरत नहीं,
केवल एक काम करना
कभी किसी प्राणी की हत्या मत करना,
किसी जानवर का शिकार मत करना।

तुम इंसानों के प्रबंधन को स्थापित
करने की जहमत मत उठाना,
यह बताने की भी जरूरत नहीं
कि किसने क्या खाना है,
किसे कैसे जीना है
यहाँ सब कुछ ठीक है, केवल एक काम करना-
तुम खुद सही तरीके से, इंसानियत से
जिंदगी जीने की कोशिश करना॥

Leave a Reply