कुल पृष्ठ दर्शन : 396

You are currently viewing गुरु की महिमा

गुरु की महिमा

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)

*******************************************

गुरु हिमराज,गुरु अधिराज,गुरु का रूप,ज्यों ईश।
गुरु आगार,सद साकार,गुरु के चरण,नित शीश॥
गुरु नित वेद,नहिं हो खेद,मिले सुरवर,यह चाह।
गुरु दिनमान,गुरु पहचान,गुरु से मिले,नव राह॥

गुरुवर नमन,दु:ख का हनन,खिलता चमन,वतन-मान।
संत समान,नवल विहान,नहिं अभिमान,हिमवान॥
गुरु-सा कौन,सब हैं मौन,गुरु की जीत,यह साँच।
गुरु उजियार,सुख-संसार,गुरुवर-सार,लो बाँच॥

नभ बना जो,सिर तना जो,सुर सना जो,गुरु ताज।
शिष्य के पल,करके सरल,मन हो विमल,बन साज़॥
गुरु सुहावन,मन लुभावन,नित सुखावन,वरदान।
ग्रंथ कहते,सत्य बहते,शिष्य वरते,सच जान॥

नींद मारे,शिष्य तारे,गति बढ़ाये,है ताल।
गुरु मुहब्बत,गुरु इबादत,गुरु सोहबत,सद काल॥
है सरल गुरु,है तरल गुुरु,लालिमामय,नव गान।
नित लुभाता,त्याग गाता,गुरु विधाता,है प्रान॥

परिचय–प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।

Leave a Reply