कुल पृष्ठ दर्शन : 194

You are currently viewing गुरु पूर्णिमा पर हुआ विशेष काव्य सम्मेलन

गुरु पूर्णिमा पर हुआ विशेष काव्य सम्मेलन

सरगुजा(छग)।

गुरुपूर्णिमा की संध्या पर कलम की सुगंध छंदशाला परिवार द्वारा आनलाइन काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता संस्थापक संजय कौशिक ‘विज्ञात’ ने की। मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा ‘विज्ञ’ और विशिष्ट अतिथि सीमा अवस्थी रही।
मंच संचालन अर्चना पाठक निरन्तर और इन्द्राणी साहू साँची ने किया। पूनम दुबे ‘वीणा’ ने कोकिला कंठ से माँ वीणा पाणि वंदन और अतिथियों के लिए अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से उपस्थित साहित्यकारों ने अपने-अपने गुरुदेव को याद करते हुए उनके स्वागत में गीत,ग़ज़ल और छंद में काव्य पाठ प्रस्तुत करते हुए गुरु पूर्णिमा को महोत्सव के रूप में मनाया।
कार्यक्रम में डिजेन्द्र कुर्रे ‘कोहिनूर’,सुशीला साहू,डॉ. संध्या सूफ़ी,गायत्री शर्मा,चंद्र किरण शर्मा,आरती श्रीवास्तव विपुला,मधु गुप्ता महक,अलका जैन आनंदी,लीशा पटेल,केवरा यदु व चमेली कुर्रे ‘सुवासिता’ उपस्थित रहे। संस्थापक ‘विज्ञात’ ने सभी को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीष प्रदान किया।
मंच संचालिका अनिता मंदिलवार ‘सपना’ ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply