कुल पृष्ठ दर्शन : 153

You are currently viewing गोष्ठी में किया सुंदर रचना पाठ से आनंदित

गोष्ठी में किया सुंदर रचना पाठ से आनंदित

लखनऊ (उप्र)।

भिक्षुक साहित्यिक-सांस्कृतिक एवं समाज सेवा संस्था (राजा जी पुरम) की जनवरी २०२३ की मासिक काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह १५ जनवरी को संस्था के सभागार में कवि चन्द्र देव दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें सत्यदेव द्विवेदी ‘पथिक’ का मुख्य आतिथ्य, डॉ. शोभा दीक्षित का विशेष आतिथ्य, तरुण प्रकाश का अति विशेष आतिथ्य रहा।

इसमें कवि उमेश प्रकाश ‘उमेश’, शिव मंगल सिंह ‘मंगल’ सहित तेजनारायण श्रीवास्तव ‘राही’, हरिप्रकाश और देवेश द्विवेदी ‘देवेश’ आदि श्रेष्ठ ने सरस काव्य पाठ किया। संस्था के अध्यक्ष उमेश ‘प्रकाश’ ने सभी कवियों को प्रतीक चिन्ह और नव वर्ष का उपहार देकर सम्मानित किया। ‘उमेश’ ने ‘सुनो विश्वास ये मेरा, पिता जी सूर्य सम होते। संकट में या दुविधा में, सहायक ईश से होते॥’ सुनाकर प्रशंसा पाई। शिवमंगल सिंह ‘मंगल’ ने ‘आओ भैया आओ रे, बहनों साथ निभाओ रे..।’ एवं गोपाल ठहाका ने “कागा जैसे हो गये, हम सबके अब बोल…।’ रचना से आनंदित किया। कुलदीप ‘कलश’ ने कुशल संचालन किया। संस्था महासचिव श्रीमति अरुणा सक्सेना ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply