कुल पृष्ठ दर्शन : 300

You are currently viewing जब आते हैं वसन्त राजा…

जब आते हैं वसन्त राजा…

डॉ. वंदना मिश्र ‘मोहिनी’
इन्दौर(मध्यप्रदेश)
************************************

बसंत पंचमी विशेष…..


फैलाकर अपनी सुगंध,
आता है वसन्त राजा…
महकाता है तन-मन को,
रंग-बिरंगे फूलों से
सजाता इस जग उपवन को।

टेसू के सुंदर फूलों से,
वो लड़की
वो गौरैया,
वो तितली
वो नटखट बयां,
सकुचाई-सी कोयल
चहक उठी है पीपल पर,
यह सब इस मौसम की
टोह लेते हैं,
जब आता है वसन्त राजा…।

खिल उठती सरसों,
फूल जाती आम की बौर…
खिल उठते हैं उदास रंग,
जैसे तुम्हारे आते ही
मेरी जिंदगी में आता है,
खुशियों का वसन्त।
जब आते हैं वसंत राजा…॥

परिचय-डॉ. वंदना मिश्र का वर्तमान और स्थाई निवास मध्यप्रदेश के साहित्यिक जिले इन्दौर में है। उपनाम ‘मोहिनी’ से लेखन में सक्रिय डॉ. मिश्र की जन्म तारीख ४ अक्टूबर १९७२ और जन्म स्थान-भोपाल है। हिंदी का भाषा ज्ञान रखने वाली डॉ. मिश्र ने एम.ए. (हिन्दी),एम.फिल.(हिन्दी)व एम.एड.सहित पी-एच.डी. की शिक्षा ली है। आपका कार्य क्षेत्र-शिक्षण(नौकरी)है। लेखन विधा-कविता, लघुकथा और लेख है। आपकी रचनाओं का प्रकाशन कुछ पत्रिकाओं ओर समाचार पत्र में हुआ है। इनको ‘श्रेष्ठ शिक्षक’ सम्मान मिला है। आप ब्लॉग पर भी लिखती हैं। लेखनी का उद्देश्य-समाज की वर्तमान पृष्ठभूमि पर लिखना और समझना है। अम्रता प्रीतम को पसंदीदा हिन्दी लेखक मानने वाली ‘मोहिनी’ के प्रेरणापुंज-कृष्ण हैं। आपकी विशेषज्ञता-दूसरों को मदद करना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हिन्दी की पताका पूरे विश्व में लहराए।” डॉ. मिश्र का जीवन लक्ष्य-अच्छी पुस्तकें लिखना है।

Leave a Reply