कुल पृष्ठ दर्शन : 294

जरूरी है

मोनिका शर्मा
मुंबई(महाराष्ट्र)
*****************************************************************
मुकम्मल नहीं होती सबको खुशियाँ
इसलिए दुखी रहना भी जरूरी है,
दिन के उजाले के साथ-साथ…
निशा का अंधकार भी जरूरी है।

घमंड ज्यादा हो तो
ठोकर लगनी भी जरूरी है,
सपनों के साथ-साथ…
हक़ीक़त की पहचान भी जरूरी है।

अच्छे वक़्त की चाह के लिए
बुरे वक़्त का होना भी जरूरी है,
मेहनत के साथ-साथ…
संयम रखना भी जरूरी है।

रिश्ते मजबूत करने हों तो
लड़ाई-झगड़े भी जरूरी है,
बने रहे रिश्ते आपसी
तो सुझाव भी जरूरी है।

अंधेरा चाहे कितना हो गहरा
सूरज का निकलना जरूरी है,
खाई हो जो समय की मात…
तो सब कुछ आसान होना जरूरी है।

पड़े जो रिश्ते कमज़ोर
उन्हें छोड़ा नहीं करते,
जैसे कटते सिर्फ नाखून हैं…
उंगलिया तोड़ा नहीं करते॥

परिचय-मोनिका शर्मा की जन्म तिथि १४ मई २००४ तथा जन्म स्थान राजस्थान हैl इनका निवास नवी मुंबई में हैl यह फिलहाल नवी मुंबई स्थित विद्यालय में अध्ययनरत है। उपलब्धि औरंगाबाद में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए फुटसाल खेल में प्रथम स्थान और हिंदी भाषण प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आना है। हिंदी-अंग्रेजी में कविता,कहानी और निबंध लिखने की शौकीन सुश्री शर्मा की मुख्य रुचि लेखन ही है|

Leave a Reply