कुल पृष्ठ दर्शन : 200

You are currently viewing जीना और मरना तेरे लिए ही वतन

जीना और मरना तेरे लिए ही वतन

गुरुदीन वर्मा ‘आज़ाद’
बारां (राजस्थान)
********************************

मुझको जीना और मरना है,तेरे लिए ही मेरे वतन।
तू ही है मेरा ख्वाब-रब,चलना है मुझे तेरी राह वतन॥
मुझको जीना और मरना…

तेरी बदनामी तेरी बर्बादी,पसन्द नहीं है मुझको,
तुझसे गद्दारी,तुझसे चालाकी,पसन्द नहीं है मुझको।
ऐसे गद्दारों-लुटेरों से,मुझको लड़ना है मेरे वतन,
तू ही है मेरा ख्वाब-रब,चलना है मुझे तेरी राह वतन॥
मुझको जीना और मरना…

करता हूँ तेरी पूजा और तुझपे अभिमान मैं सदा,
हर महफ़िल हर मजलिस में,गाता हूँ गीत तेरे सदा।
कहता हूँ खुद को खुशनसीब,तुझपे जो लिया जन्म मैंने वतन,
तू ही है मेरा ख्वाब-रब,चलना है मुझे तेरी राह वतन॥
मुझको जीना और मरना…

नहीं होने दूंगा मान मैं कम,उन वीर-शहीदों का कभी,
बलिदान हुए जो तेरे लिए,लुटा दिया जिन्होंने तुझपे सभी।
उनकी निशानी यह तिरंगा,नहीं झुकने दूंगा इसको वतन,
तू ही है मेरा ख्वाब-रब,चलना है मुझे तेरी राह वतन॥
मुझको जीना और मरना…

परिचय- गुरुदीन वर्मा का उपनाम जी आज़ाद है। सरकारी शिक्षक श्री वर्मा राजस्थान के सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा स्थित विद्यालय में पदस्थ हैं। स्थाई पता जिला-बारां (राजस्थान) है। आपकी शिक्षा स्नातक(बीए)व प्रशिक्षण (एसटीसी) है।इनकी रूचि शिक्षण,लेखन,संगीत व भ्रमण में है। साहित्यिक गतिविधि में सक्रिय जी आजाद अनेक साहित्य पटल पर ऑनलाइन काव्य पाठ कर चुके हैं तो अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। प्रकाशित पुस्तक ‘मेरी मुहब्बत’ साहित्य खाते में है तो कुछ पुस्तक प्रकाशन में हैं।

Leave a Reply