कुल पृष्ठ दर्शन : 342

You are currently viewing जीवन नहीं बचेगा…

जीवन नहीं बचेगा…

अमल श्रीवास्तव 
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)

***********************************

जल ही कल….

यों तो पानी के महत्व को,
सभी बखूबी जान रहे
जल बिन जीवन नहीं बचेगा,
इसको भी सब मान रहे।

पर पानी के दुरुपयोग से,
हालत दिन-प्रति बिगड़ रही
जो है वह भी दूषित है,
इस कारण बगिया उजड़ रही।

कल-कल करते, झरते-झरने,
कितना मन को भाते हैं
कलरव करते नभ में पक्षी,
सुन्दर तान सुनाते हैं।

कितनी धरा मनोरम लगती,
इंद्रधनुष के बनने से
मिट्टी की खुशबू प्रिय लगती,
रिमझिम बूँदें झरने से।

मस्त पवन के झोंके देखो,
कैसे बहते जाते हैं ?
फूलों के रस को पीने को,
कितने भौंरे आते हैं।

लेकिन धीरे-धीरे यह,
मादकता है घटती जाती
पवन-नीर में, खान-पान में,
अशुद्धता बढ़ती जाती।

हरियाली की कमी पड़ रही,
वृक्ष नित्य कटते जाते
प्राण-वान जीवन के सब,
आधार तत्व मिटते जाते।

जल ही कल है, इसीलिए जल,
संवर्धन हित पहल करें।
कुआं, बावड़ी, नदी, सरोवर,
के महत्व को सबल करें॥

परिचय–प्रख्यात कवि,वक्ता,गायत्री साधक,ज्योतिषी और समाजसेवी `एस्ट्रो अमल` का वास्तविक नाम डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव हैL `अमल` इनका उप नाम है,जो साहित्यकार मित्रों ने दिया हैL जन्म म.प्र. के कटनी जिले के ग्राम करेला में हुआ हैL गणित विषय से बी.एस-सी.करने के बाद ३ विषयों (हिंदी,संस्कृत,राजनीति शास्त्र)में एम.ए. किया हैL आपने रामायण विशारद की भी उपाधि गीता प्रेस से प्राप्त की है,तथा दिल्ली से पत्रकारिता एवं आलेख संरचना का प्रशिक्षण भी लिया हैL भारतीय संगीत में भी आपकी रूचि है,तथा प्रयाग संगीत समिति से संगीत में डिप्लोमा प्राप्त किया हैL इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स मुंबई द्वारा आयोजित परीक्षा `सीएआईआईबी` भी उत्तीर्ण की है। ज्योतिष में पी-एच.डी (स्वर्ण पदक)प्राप्त की हैL शतरंज के अच्छे खिलाड़ी `अमल` विभिन्न कवि सम्मलेनों,गोष्ठियों आदि में भाग लेते रहते हैंL मंच संचालन में महारथी अमल की लेखन विधा-गद्य एवं पद्य हैL देश की नामी पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएँ प्रकाशित होती रही हैंL रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्रों से भी हो चुका हैL आप विभिन्न धार्मिक,सामाजिक,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैंL आप अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बचपन से प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कृत होते रहे हैं,परन्तु महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रथम काव्य संकलन ‘अंगारों की चुनौती’ का म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मलेन द्वारा प्रकाशन एवं प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा द्वारा उसका विमोचन एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय द्वारा सम्मानित किया जाना है। देश की विभिन्न सामाजिक और साहित्यक संस्थाओं द्वारा प्रदत्त आपको सम्मानों की संख्या शतक से भी ज्यादा है। आप बैंक विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. अमल वर्तमान में बिलासपुर (छग) में रहकर ज्योतिष,साहित्य एवं अन्य माध्यमों से समाजसेवा कर रहे हैं। लेखन आपका शौक है।

Leave a Reply