कुल पृष्ठ दर्शन : 316

You are currently viewing पेड़ों की महत्ता

पेड़ों की महत्ता

हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
******************************************

दूषित धारा को करने वालों, कुदरत का कहर तो बरपेगा,
दूसरों के दर्द से दर्द न होगा, निज पीड़ा से आँसू ढरकेगा।

इन मौन गगन को चूमने वाले, पेड़ों की महत्ता कुछ तो जानो,
जल-प्राण रगों में बहने वाले, इनकी देन है यह तो पहचानो।

माना कि लकड़ी जरूरत है, बेवजह से तो न इनको काटो,
काट-काट कर इनको यारों, जीवन के बीच में खाई न पाटो।

इस धरती के सौंदर्य की खातिर,पेड़-पौधे तुम खूब लगाओ,
मानव-मानव में चेतना भर दो, जल-वायु का संकट हटाओ।

अवैध खनन और अंधा विकास भी, कहां खतरे से खाली है ?
चुन-चुनकर लेगा बदला हमसे, बैठा अम्बर में वह माली है।

उसकी लाठी आवाज न करती, पर पीड़ा बहुत ही भारी है,
कई बार झेली ये पीड़ा सबने, हमको भूलने की बीमारी है॥

Leave a Reply