कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing डॉ. मधुकांत को मिला ‘जनक दुलारी मिश्रा साहित्य भूषण सम्मान’

डॉ. मधुकांत को मिला ‘जनक दुलारी मिश्रा साहित्य भूषण सम्मान’

नोएडा (उप्र)।

बीपीए फाउंडेशन (नोएडा) व इंडिया नेटबुक्स के तत्वावधान में हुए साहित्य महाकुंभ के ‘छठवें साहित्यकार सम्मान समारोह’ में हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में विधागत श्रेष्ठता के लिए डॉ. मधुकांत (हरियाणा) को ‘जनक दुलारी मिश्रा साहित्य भूषण सम्मान’ दिया गया। आपको पुरस्कार स्वरूप शाल, उपहार, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किए गए।
नोएडा के समीप मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित इस कार्यक्रम की न्यायमूर्ति एस. एन. श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की। बता दें कि, साहित्य की लगभग सभी विधाओं में डॉ. मधुकांत की २०० पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको कई बार सम्मानित किया गया है। आपको श्रीमती आशा खत्री लता, डॉ. जय भगवान सिंगला, प्रो. शामलाल कौशल व डॉ. शील कौशिक आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर साहित्यकार चित्र मुगल, राहुल देव, विकास दवे, ममता कालिया, गिरीश पंकज, मारवाह स्टूडियो के संदीप मारवाह, डॉ. संजीव कुमार आदि द्वारा अन्य साहित्यकारों को भी सम्मान से अलंकृत किया गया।