कुल पृष्ठ दर्शन : 267

You are currently viewing देख उसे मन में आनंदा

देख उसे मन में आनंदा

दिनेश कुमार प्रजापत ‘तूफानी’
दौसा(राजस्थान)
*****************************************

रचनाशिल्प:यह विधा ४ पंक्तियों की रचना, विधा में २ सखियाँ परस्पर वार्तालाप करती है, प्रथम ३ पंक्तियों में एक सखी दूसरी अंतरंग सखी से अपने साजन-पति के बारे में मन की कोई बात कहती है, परन्तु इस प्रकार कही जाती है कि अन्य किसी बिम्ब पर भी सटीक बैठ सकती है, दूसरी सखी पहली से यह पूछती है कि क्या वह अपने साजन के बारे में बतला रही है, तब पहली सखी लजा कर चौथी पंक्ति में अपनी कही बात से मुकरते हुए कहती है कि नहीं वह तो किसी दूसरी वस्तु के बारे में कह रही थी! इस प्रकार कह कर मुकर जाने वाली विधा है।

साँझ पड़े वो घर पर आवे,
आवे मन शीतल हो जावे
देख उसे मन में आनंदा,
क्या सखि साजन.? ना सखि चंदा!

सोऊँ लिपट लगे ना जाड़ा,
दिल से नरम देह से गाढ़ा
ठण्ड वास्ते पलंग सजाई,
क्या सखि साजन.? न सखि रजाई!

नाक मुँह को वही छुपावे,
कोरोना को दूर भगावे
पूरा करते हैं जब टास्क,,
क्या सखि साजन.? ना सखि मास्क!

शादी में वा धूम मचावे,
जब-जब बोले तान छुडावे
प्यारे लागे वा के बोल,
क्या सखि साजन.? ना सखि ढोल!

Leave a Reply