कुल पृष्ठ दर्शन : 179

You are currently viewing देश हमारी देवभूमि

देश हमारी देवभूमि

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

‘मैं और मेरा देश’ स्पर्धा विशेष……..

मैं और मेरा हिंदुस्तान,एक-दूजे में बसते प्राण,
मान मर्यादा,संस्कारों से,हम सब साथ जुड़े हुए हैं।

मैं हूँ हिंदुस्तानी,हिंदुस्तान की मैं रहने वाली,
हिंदुस्तान हमारा देश है,मैं करती हूँ रखवाली।

यह देश हमारी देवभूमि है,सभी पूजा करती हूॅ॑,
ये मातृभूमि हमारी है,सेवा की भावना रखती हूॅ॑।

शुभ कार्य करने से पहले,इस माटी का तिलक लगाती हूँ,
पावन पुण्य धरा है यह मेरी,तभी तो हिंदुस्तानी कहाती हूँ।

हम सब भारत देश में आजादी का झंडा फहराते हैं,
हिंदुस्तानी झॅ॑डा ऊॅ॑चा रहे,नारा हम खूब लगाते हैं।

देश की रक्षा के लिए हम,जान की बाजी लगा देंगे,
हिंदुस्तान की पहचान तिरंगा,इसे नहीं झुकने देंगे॥

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply