कुल पृष्ठ दर्शन : 309

You are currently viewing नसीहतें

नसीहतें

मुकेश कुमार मोदी
बीकानेर (राजस्थान)
****************************************

खामोश पड़ी जिन्दगी को आवाज लगाओ,
एक नए अन्दाज से अपना दिल बहलाओ।

न करे कोई तुम्हें प्यार तो भला क्या करना,
तुम तो जी भरकर प्यार सब पर बरसाओ।

जहां पर हैं वहीं रहने दो इन चाँद-तारों को,
मसीहा बनकर सबके दिलों में उतर आओ।

बेरहम जमाने से कभी नफरत नहीं करना,
खामोश रहकर मुस्कान चेहरे पर सजाओ।

अपनी खूबियों का गुमान हस्ती मिटा देगा,
दरियादिल होकर सबके काम आते जाओ।

नफे और नुकसान के हिसाब से दूर रहना,
खुशियों भरे लम्हे तुम सबके संग बिताओ॥

परिचय – मुकेश कुमार मोदी का स्थाई निवास बीकानेर में है। १६ दिसम्बर १९७३ को संगरिया (राजस्थान)में जन्मे मुकेश मोदी को हिंदी व अंग्रेजी भाषा क़ा ज्ञान है। कला के राज्य राजस्थान के वासी श्री मोदी की पूर्ण शिक्षा स्नातक(वाणिज्य) है। आप सत्र न्यायालय में प्रस्तुतकार के पद पर कार्यरत होकर कविता लेखन से अपनी भावना अभिव्यक्त करते हैं। इनकी विशेष उपलब्धि-शब्दांचल राजस्थान की आभासी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना है। वेबसाइट पर १०० से अधिक कविताएं प्रदर्शित होने पर सम्मान भी मिला है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-समाज में नैतिक और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना है। ब्रह्मकुमारीज से प्राप्त आध्यात्मिक शिक्षा आपकी प्रेरणा है, जबकि विशेषज्ञता-हिन्दी टंकण करना है। आपका जीवन लक्ष्य-समाज में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की जागृति लाना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-‘हिन्दी एक अतुलनीय, सुमधुर, भावपूर्ण, आध्यात्मिक, सरल और सभ्य भाषा है।’

Leave a Reply