कुल पृष्ठ दर्शन : 558

You are currently viewing पहचान अपने दम पर

पहचान अपने दम पर

गोपाल मोहन मिश्र
दरभंगा (बिहार)
*****************************************

ये पहचान जो हमने,
अपने दम पर बनाई है
दोस्तों ये कविताएँ नहीं,
उम्र भर की कमाई है।

दर्द का अनुभव किया है,
हँस कर हर चोट खाई है
अपनी हस्ती तो हमने,
हालातों से लड़ कर बनाई है।

हर दर्द को जानता हूँ,
हर आँसू पहचानता हूँ
रब तो अब साथ है मेरे,
जमाने से लड़ाई है।

हक के लिए सदा लड़ो,
ये बात पुरखों ने बताई है
इसलिए सच लिखने को,
हमने कलम उठाई है।

मैं किसी अन्याय पर,
अपनी आँखें मींच नहीं सकता
सच कहना अगर गुनाह है तो,
ये गुनाह कलम कर जाती है।

कभी ना असत्य से घबराती है,
सदा सत्य से आँख मिलाती है
जो सत्य के पथ से डिग जाता,
उसे कभी शांति नहीं मिल पाती है।

कलम बगावत करेगी,
बहरों को सदा सुनाएगी।
इतिहास के शिलालेख पर,
नाम अपना लिख जाएगी॥

परिचय–गोपाल मोहन मिश्र की जन्म तारीख २८ जुलाई १९५५ व जन्म स्थान मुजफ्फरपुर (बिहार)है। वर्तमान में आप लहेरिया सराय (दरभंगा,बिहार)में निवासरत हैं,जबकि स्थाई पता-ग्राम सोती सलेमपुर(जिला समस्तीपुर-बिहार)है। हिंदी,मैथिली तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाले बिहारवासी श्री मिश्र की पूर्ण शिक्षा स्नातकोत्तर है। कार्यक्षेत्र में सेवानिवृत्त(बैंक प्रबंधक)हैं। आपकी लेखन विधा-कहानी, लघुकथा,लेख एवं कविता है। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। ब्लॉग पर भी भावनाएँ व्यक्त करने वाले श्री मिश्र की लेखनी का उद्देश्य-साहित्य सेवा है। इनके लिए पसंदीदा हिन्दी लेखक- फणीश्वरनाथ ‘रेणु’,रामधारी सिंह ‘दिनकर’, गोपाल दास ‘नीरज’, हरिवंश राय बच्चन एवं प्रेरणापुंज-फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ हैं। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व में बहुमुखी विकास और दुनियाभर में पहचान बना रहा है I हिंदी,हिंदू,हिंदुस्तान की प्रबल धारा बह रही हैI”

Leave a Reply