कुल पृष्ठ दर्शन : 424

You are currently viewing बौराई पवन

बौराई पवन

डॉ. कुमारी कुन्दन
पटना(बिहार)
******************************

आया मनभावन वसंत…

मधु गंध से बौराई पवन,
देखो मस्त मगन हो डोले
मनभावन बसंत है आया,
कान में हौले-हौले बोले।

मौसम ने बदली है करवट,
धरती के भी भाग जगे हैं
लद गई सब, सूखी शाखाएं
नव पल्लव, फिर आ लगे हैं।

अमवा डाली बैठी कोयल,
बैरी प्रीत की बोली बोले
पुष्प रस पाने को मधुकर,
कलियों के घूँघट खोले।

रंग-रंगीली प्यारी तितली,
इत-उत डाल पर डोले
खग-वृंद कलरव की ध्वनि,
कानों में मधु रस घोले।

रंग-बिरंगे फूल उपवन में,
मनमोहिनी छटा बिखराए
आते ही वसंत, निखर उठे,
जीव-जन्तु भी, सब हर्षाए।

बौरों से लद गई डालियाँ,
पीली सरसों खेत में झूले
महुए की भीनी-सी खुशबू,
मादकता, बयार में घोले।

दूर हुई नीरसता मन की,
नव उत्साह, स्फूर्ति-सी लाई।
नव सृजन का लिए सन्देशा,
मानो प्रकृति श्रंगार कर आई॥