कुल पृष्ठ दर्शन : 230

भारत वर्ल्ड-कप लाएगा…

दुर्गेश कुमार मेघवाल ‘डी.कुमार ‘अजस्र’
बूंदी (राजस्थान)
******************************************************************

धोनी-कोहली पर पूरा विश्वास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा।
टीम-इंडिया बनी है कुछ खास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा।
कपिल-सुनील ने किया था कमाल,
जीता तिरयासी(१९८३) का जलवा-जलाल।
धोनी-सचिन ने जलवा था दिखाया,
वर्ल्ड-कप फिर से भारत को दिलाया।
क्रिकेट-जन की आँखों में उजास,
नाम अब भी जगमगाएगा।
धोनी-कोहली पर पूरा विश्वास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा।
टीम-इंडिया बनी है कुछ खास,
भारत वर्ल्ड-कप…॥

रोहित-राहुल की बेटिंग बेमिसाल,
शमी-बुमरा की बोलिंग भी कमाल।
टीम-इंडिया बनी है बेजोड़,
पूरी दुनिया में नहीं कोई तोड़।
जम के किया सबने अभ्यास,
अब तो रंग जम जाएगा।
धोनी-कोहली पर पूरा विश्वास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा।
टीम-इंडिया बनी है कुछ खास,
भारत वर्ल्ड-कप…॥

टीम-विराट ने बल्ला जो चलाया,
रन बरसे और विपक्षी घबराया।
विकिटों को बोलरों ने चट-चट तोड़ा,
प्रतिद्वंदी हारा और मैदान को छोड़ा।
फील्डिंग आने लगी धीरे-धीरे रास,
कोहली ही कप उठाएगा।
धोनी-कोहली पर पूरा विश्वास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा।
टीम-इंडिया बनी है कुछ खास,
भारत वर्ल्ड-कप लाएगा॥

परिचय–आप लेखन क्षेत्र में डी.कुमार’अजस्र’ के नाम से पहचाने जाते हैं। दुर्गेश कुमार मेघवाल की जन्मतिथि-१७ मई १९७७ तथा जन्म स्थान-बूंदी (राजस्थान) है। आप राजस्थान के बूंदी शहर में इंद्रा कॉलोनी में बसे हुए हैं। हिन्दी में स्नातकोत्तर तक शिक्षा लेने के बाद शिक्षा को कार्यक्षेत्र बना रखा है। सामाजिक क्षेत्र में आप शिक्षक के रुप में जागरूकता फैलाते हैं। लेखन विधा-काव्य और आलेख है,और इसके ज़रिए ही सामाजिक मीडिया पर सक्रिय हैं।आपके लेखन का उद्देश्य-नागरी लिपि की सेवा,मन की सन्तुष्टि,यश प्राप्ति और हो सके तो अर्थ प्राप्ति भी है। २०१८ में श्री मेघवाल की रचना का प्रकाशन साझा काव्य संग्रह में हुआ है। आपकी लेखनी को बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य सेवा सम्मान-२०१७ सहित अन्य से सम्मानित किया गया है|

Leave a Reply