कुल पृष्ठ दर्शन : 62

You are currently viewing माँ की स्मृति में कृतिकार सम्मानित

माँ की स्मृति में कृतिकार सम्मानित

सुखेड़ा (राजस्थान)।

श्रीकला मोहन भाषा साहित्य एवं संगीत केंद्र (सुखेड़ा) द्वारा वर्ष २०२२ का ‘माँ कलावती जमड़ा काव्य बीज प्रेरणा सम्मान’ समारोह राजस्थान रोड स्थित ‘कला कुटी’ भवन पर हुआ। इसमें कृतियों पर सम्मानित किया गया।

डॉ. कारूलाल जमड़ा ने बताया कि, उज्जैन के पूर्व अपर कलेक्टर डॉ. रामप्रकाश तिवारी के हिन्दी खंडकाव्य ‘जगन्नियन्ता श्रीमहाकालेश्वर’ को मुख्य प्रेरणा सम्मान दिया गया। द्वितीय स्थान पर बड़वाह के साहित्यकार शिशिर उपाध्याय की कृति ‘और इस बार जब तुम नदी बनीं’ तथा तीसरे स्थान पर खंडवा के कवि शैलेन्द्र शरण की कृति ‘सूखे पत्तों पर चलते हुए’ को भी शाल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। जयपुर से विशिष्ट अतिथि विद्वान निर्णायक डॉ. प्रनु शुक्ला, झाबुआ की डॉ. गीता दुबे, इंदौर की कु. हर्षिता दवे द्वारा कार्यक्रम में संबोधित किया गया। अध्यक्षता विदुषी श्रीमती प्रतिभा मुरलीधर चांदनीवाला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कवियित्री और अनुवादक श्रीमती भावना पराजुलि (काठमांडू) ने इस आयोजन को भावनात्मक समृद्धि का उत्कृष्ट रूप निरूपित किया। कार्यक्रम में असम के बाबूलाल सैनी सहित रतलाम, जावरा व भीलवाड़ा आदि के भी साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।