कुल पृष्ठ दर्शन : 190

माँ

दुर्गेश राव ‘विहंगम’ 
इंदौर(मध्यप्रदेश)
**************************************************

अमर प्यार है माँ का जग में,माँ ही सच्चा मीत,
सेवा करता है जो माँ की,होती उसकी जीत।
नहीं हारता है वह जग में,माँ हो जिसके पास,
हर लेती है माँ सदैव दुःख,देती सुख-सा शीतll

परिचय-दुर्गेश राव का साहित्यिक उपनाम ‘विहंगम’ है।१९९३ में ५ जुलाई को मनासा (जिला नीमच, मध्यप्रदेश) के भाटखेड़ी बुजुर्ग में जन्मे दुर्गेश राव का वर्तमान निवास इंदौर(मध्यप्रदेश)में,जबकि स्थाई भाटखेड़ी बुजुर्ग तहसील मनासा है। इनकी शिक्षा-बी.एस-सी. और डी.एलएड है। कार्यक्षेत्र में शिक्षक होकर सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत समाज हित में लेखन करना है। लेखन विधा-काव्य है। विहंगम को हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत भाषा का ज्ञान है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-लेखन से समाज सुधार है। प्रेरणा-हिंदी साहित्य के दीपक को जलाए रखना है। रुचि-कविता लिखना और काव्य पाठ करना है। 

Leave a Reply