कुल पृष्ठ दर्शन : 178

मेघ सजन घर आजा रे…

सुदामा दुबे 
सीहोर(मध्यप्रदेश)

*******************************************

मेरे मेघ सजन मेरे घर आजा रे,
मतवारे से सजन मेरे घर आजा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

राह निहारूँ मैं कब से तेरी,
धीरज आ के बंधा जा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

सूख गए रे मेरे ताल तलैया,
नीर तो इनमें भर जा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

जीव जन सब प्यासे खड़े रे,
प्यास तू सबकी बुझा जा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

छोड़ गया था अश्विन में तू,
आषाड़ लगे घर आजा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

तेरे मिलन की आस लिए हूँ,
नैना जरा मिला जा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

उमड़-घुमड़ कर आजा प्यारे,
झूम-झूम के बरस जा रेl
….मेरे मेघ सजन मेरे…ll

परिचय: सुदामा दुबे की की जन्मतिथि ११ फरवरी १९७५ हैl आपकी शिक्षा एम.ए.(राजनीति शास्त्र)है l सहायक अध्यापक के रूप में आप कार्यरत हैं l श्री दुबे का निवास सीहोर(मध्यप्रदेश) जिले के बाबरी (तहसील रेहटी)में है। आप बतौर कवि काव्य पाठ भी करते हैं। लेखन में कविता,गीत,मुक्तक और छंद आदि रचते हैंl

Leave a Reply