कुल पृष्ठ दर्शन : 85

You are currently viewing विराट कवि सम्मेलन में हँसाया, रुलाया भी

विराट कवि सम्मेलन में हँसाया, रुलाया भी

सीतापुर (उप्र) |

विकास खंड पिसावा के अंतर्गत ग्राम नेरी में रेलवे पुल के पास विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से श्रोताओं को खूब हँसाया और रुलाया।

मुख्य अतिथि गया प्रसाद मिश्र, मनोज मिश्रा व बबलू सिंह ने पूजा-अर्चना कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि अतुल मधुकर ने कहा कि, राम की कृपा से सारा परिवेश बचा है। राम है तो यह सारा देश बचा है। अवनीश त्रिवेदी ने कहा कि दिलों में मोहब्बत की रवानी कौन रखता है। नए घर में कहो चौखट पुरानी कौन रखता है। चेतराम अज्ञानी, आशुतोष शुक्ला, डॉ. निशा सिंह और जगजीवन मिश्रा आदि ने भी रचनाएँ सुनाई। इस अवसर पर आयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अवनीश मिश्रा और संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन बाल गोविंद मिश्रा ने किया।