कुल पृष्ठ दर्शन : 169

You are currently viewing शबनम की बूंद मेरी नंदिनी

शबनम की बूंद मेरी नंदिनी

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

बरसों पहले घर-आँगन महक उठा,
नव वर्ष का मंगलमय दिन गूंज उठा
मेरी गोद में एक प्यारी गुड़िया चहक उठी,
बगिया में जैसे कोयल की मीठी कूक उठी।

तितली जैसी चुलबुल उड़ती,
चेहरे पर खिली चंचल मुस्कान
हिरनी-सी मुग्ध मुकुलित नयन,
रुन-झुन पायल बाजे उसके कदम।

प्रखर बुद्धि और बिंदास अंदाज,
हरफनमौला, उत्कृष्ट कलाकार
अक्षर उसके मोती आकार,
वाणी में गीतों की मिठास।

तुनकमिजाज, पर निश्छल मन है,
गढ़े कहानी नाटक रानी
सब हो जाए हँसकर लोट-पोट,
सुनकर उसकी हास्य जुबानी।

हर मुश्किल में झांसी की रानी,
अपने अधिकारों के लिए लड़े वीरानी
संघर्षों का सामना कर शक्ति रूप,
बन गई है स्नेहिल परी दुर्गा स्वरूप।

झरने जैसी कल-कल बहती,
अपने उत्तरदायित्वों को निभाती
जीवन में जब आगे बढ़ती,
हम सबको प्रफुल्लित करती।

थोड़ी अभिमानी पर,
असल में स्वाभिमानी
तपती धूप में भी लुभावनी,
शबनम की बूंद है मेरी नंदिनी।

माँ-पापा की लाड़ली बेटी,
कब एक दिन बड़ी हो जाती है
उनकी ताकत बन जाती है,
गर्व से उनका शीश ऊंचा उठाती है।

हर बेटी को बहुत प्यार दो,
शिक्षा और बराबर अधिकार दो
परिवार, समाज, कार्यस्थल पर,
भरपूर सम्मान और प्रतिष्ठा दो।
उड़ने के लिए मजबूत पंख एवं,
खुला-खुला नीला आसमान दो॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।