कुल पृष्ठ दर्शन : 314

शिक्षक है चंदन

सौदामिनी खरे दामिनी
रायसेन(मध्यप्रदेश)

******************************************************

शिक्षक दिवस विशेष …………
जीवन भर स्कूल लगाते,
कभी नहीं मन में अलसाते।
शिक्षा का प्रसाद बांटते,
हर गलती पर हमें डाँटते।
आशीषों का आँचल भर के,
प्रेम सुधा हम पर बरसाते।
सदगुण सज्जन ग्यान प्रकाशक,
जनम-जनम के हम जिज्ञासक।
चरण कमल निज में हृदय धारे,
हम सब बालक तुम्हें पुकारें।
गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ बनें हम,
सदाचार का पाठ पढ़ें हम।
शत-शत नमन और है वंदन,
हम पानी और आप चंदन।
हम दीपक और गुरू है बाती,
उज्वल ज्योति जले दिन-राती।

परिचय-सौदामिनी खरे का साहित्यिक उपनाम-दामिनी हैl जन्म-२५ अगस्त १९६३ में रायसेन में हुआ हैl वर्तमान में जिला रायसेन(मप्र)में निवासरत सौदामिनी खरे ने स्नातक और डी.एड. की शिक्षा हासिल की हैl व्यवसाय-कार्यक्षेत्र में शासकीय शिक्षक(सहायक अध्यापक) हैंl आपकी लेखन विधा-गीत,दोहा, ग़ज़ल,सवैया और कहानी है। ब्लॉग पर भी लेखन में सक्रिय दामिनी की लेखनी का उद्देश्य-लेखन कार्य में नाम कमाना है।इनके लिए प्रेरणापुन्ज-श्री प्रभुदयाल खरे(गज्जे भैया,कवि और मामाजी)हैंl भाषा ज्ञान-हिन्दी का है,तो रुचि-संगीत में है।

Leave a Reply