कुल पृष्ठ दर्शन : 414

You are currently viewing सभी २२ भारतीय भाषाओं का समर्थन मौजूद

सभी २२ भारतीय भाषाओं का समर्थन मौजूद

बालेन्दु शर्मा दाधीच (प्रौद्योगिकीविद्)
******************************************************

महावीर सरन जैन के लेख पर टिप्पणी….

आदरणीय महावीर सरन जैन जी के लिए अत्यंत सम्मान रखते हुए मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि, यह बात तथ्यपूर्ण नहीं है कि, बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ अपने सॉफ़्टवेयर के लिए भारतीय भाषाओं में भाषा पैक नहीं बनातीं। विंडोज़ में सभी २२ भारतीय भाषाओं का समर्थन मौजूद है और माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस में भी। इसी तरह से विंडोज़ और माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस के भाषा पैक १४ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। आप चाहें तो विंंडोज़ और ऑफिस को पूरी तरह हिंदीमय बना सकते हैं।

ऐसा करना भी बहुत आसान है, विंडोज़ और ऑफ़िस की सेटिंग्स में जाकर हिंदी को अपनी डिफॉल्ट भाषा के रूप मेंं चुनना है बस।
🔵 हिंदी में क्या नहीं है ?
जिन मित्रों को जानकारी नहीं है, उनके सूचनार्थ-हिंदी भाषा पैक, हिंदी फॉन्ट, हिंदी टाइपिंग, हिंदी वर्तनी जाँच, हिंदी डिक्टेशन, हिंदी स्पीच, हिंदी हस्तलिपि, हिंदी अनुवाद, हिंदी चैटजीपीटी, हिंदी सर्च, हिंदी मैप्स, हिंदी डोमेन नेम, हिंदी ईमेल एड्रेस, हिंदी पेजमेकिंग, हिंदी ग्राफ़िक्स, वीडियो सॉफ़्टवेयरों में हिंदी टाइपिंग आदि सब कुछ उपलब्ध है भाई।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)