कुल पृष्ठ दर्शन : 369

You are currently viewing सम्पादक डॉ. बैरागी वियतनाम में होंगे सम्मानित

सम्पादक डॉ. बैरागी वियतनाम में होंगे सम्मानित

उज्जैन (मप्र)।

लेखक, कवि व संपादक डॉ. मोहन बैरागी को वियतनाम में २०वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में नए पाठक पत्रिका सम्मान तथा वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा। यह आयोजन १३ से २३ दिसम्बर तक होगा।
वरिष्ठ लघुकथाकार संतोष सुपेकर ने बताया कि शहर के गीतकार डॉ. बैरागी आगामी माह में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगें तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके लेखन कार्य तथा अपनी लिखी हिंदी गीतों की पुस्तक के लिए दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. बैरागी की नई शोधपरक पुस्तक ‘संवेदना एवं शिल्प:गीतों के संदर्भ में’ का विमोचन भी किया जाएगा। इस यात्रा में डॉ. बैरागी डनांग तथा हनोई शहर में कवि सम्मेलन तथा अन्य साहित्यिक कार्यक्रमों में काव्य पाठ भी करेंगे। डॉ. बैरागी को इस उपलब्धि पर साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों तथा इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।

Leave a Reply