कुल पृष्ठ दर्शन : 235

You are currently viewing ‘साहित्य गरिमा पुरस्कार’ समारोह १८ फरवरी को

‘साहित्य गरिमा पुरस्कार’ समारोह १८ फरवरी को

हैदराबाद (तेलंगाना)।

साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, कादम्बिनी क्लब, (हैदराबाद) एवं एजीआई हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में १८ फरवरी को संगोष्ठी और ‘साहित्य गरिमा पुरस्कार’ समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल ११ व्यक्ति पुरस्कृत होंगे।
पुरस्कार की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्रा, महासचिव डॉ. रमा द्विवेदी एवं क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने बताया कि, प्रथम सत्र में पुरस्कार-२०२२-२०२३ एवं अन्य ९ प्रायोजित पुरस्कार समारोह का आयोजन रखा गया है। सुबह साढ़े १० बजे से होटल अबोड (लकड़ी का पुल, हैदराबाद) में आयोजित
इस सत्र के मुख्य अतिथि महासहस्त्रावधानि (पद्मश्री) डॉ. गरिकिपाटि नरसिम्हा राव होंगे। अध्यक्षता प्रो. शुभदा वांजपे करेंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. अमिता दुबे, अनंत कदम, श्रीमती शांति अग्रवाल व प्रो. ऋषभदेव शर्मा मंचासीन होंगे।

आपने बताया कि, पुरस्कार लेखिका डॉ. वीणा मेदनी और डॉ. प्रणव भारती को दिया जाएगा। सभी साहित्य प्रेमियों को आपने सादर अनुरोध आमंत्रित किया है।