कुल पृष्ठ दर्शन : 129

You are currently viewing सुदामा आज है

सुदामा आज है

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

मैं तो ढूँढता फिरा हूँ चहुँओर जगत में,
आत्मा को देखें, सन्त और भगत में।

और देखे वसुंधरा में अनेक सिनेमा,
मिले ही नहीं, मोदी जी जैसे सुदामा।

सिर्फ राष्ट्रीय हित, ग्राम हित ही काम है,
ऐसे त्यागी-तपस्वी का, मोदी नाम है।

सदा तलवार की नोंक पर ही चलते हैं,
भारत की सब प्रजा सुखी रहे, कहते हैं।

सादर नमन उनके पूज्य माता-पिता को,
कोटि वन्दन श्री गुरु, ज्ञान के दाता को।

वे हैं देशभक्त, देश के लिए हैं समर्पित,
अपना जीवन किया है जनता को अर्पित।

भारत को कृष्णा समझ के प्रेम करने वाले,
हर घर, महिलाओं को धुएं से बचाने वाले।

धन्यवाद हमारे मोदी भैया, सबके हितकारी,
देश चाहे विदेश, मोदी दुश्मन पर हैं भारी।

हिन्दुस्तान के हर नागरिक की एक आवाज है,
भारत की पावन भूमि में भी, सुदामा आज है॥

परिचय– श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है |