कुल पृष्ठ दर्शन : 315

You are currently viewing सुनहरी धूप

सुनहरी धूप

दिनेश चन्द्र प्रसाद ‘दीनेश’
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
*******************************************

मिटता जब भी अंधकार का कूप,
क्षितिज पर आती है सुनहरी धूप।

रवि लेकर आता है रोशनी के संग,
खुश हो जाते हैं मानव, कीट, पतंग।

धूप जरूरी होती हर किसी के लिए,
मानव, जानवर, पेड़-पौधों के लिए।

धूप अमृतमय होती जाड़े के लिए,
कष्टकर होती है ये गर्मी के लिए।

धूप है, तब ही छाया का भी महत्व है,
धूप नहीं, तो वो छाया महत्वहीन है।

धूप ही करती है छाया का निर्माण,
तब ही कहीं होता है उसका उपयोग।

धूप ही ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है,
गर्मी में धूप से ही होते सब त्रस्त हैं।

एक तरफ बारिश, एक तरफ हो धूप,
तो बनता इन्द्रधनुष का सतरंगी रूप।

परिचय– दिनेश चन्द्र प्रसाद का साहित्यिक उपनाम ‘दीनेश’ है। सिवान (बिहार) में ५ नवम्बर १९५९ को जन्मे एवं वर्तमान स्थाई बसेरा कलकत्ता में ही है। आपको हिंदी सहित अंग्रेजी, बंगला, नेपाली और भोजपुरी भाषा का भी ज्ञान है। पश्चिम बंगाल के जिला २४ परगाना (उत्तर) के श्री प्रसाद की शिक्षा स्नातक व विद्यावाचस्पति है। सेवानिवृत्ति के बाद से आप सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं। इनकी लेखन विधा कविता, कहानी, गीत, लघुकथा एवं आलेख इत्यादि है। ‘अगर इजाजत हो’ (काव्य संकलन) सहित २०० से ज्यादा रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। आपको कई सम्मान-पत्र व पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। श्री प्रसाद की लेखनी का उद्देश्य-समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना, बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा देना, स्वस्थ और सुंदर समाज का निर्माण करना एवं सबके अंदर देश भक्ति की भावना होने के साथ ही धर्म-जाति-ऊंच-नीच के बवंडर से निकलकर इंसानियत में विश्वास की प्रेरणा देना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-पुराने सभी लेखक हैं तो प्रेरणापुंज-माँ है। आपका जीवन लक्ष्य-कुछ अच्छा करना है, जिसे लोग हमेशा याद रखें। ‘दीनेश’ के देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-हम सभी को अपने देश से प्यार करना चाहिए। देश है तभी हम हैं। देश रहेगा तभी जाति-धर्म के लिए लड़ सकते हैं। जब देश ही नहीं रहेगा तो कौन-सा धर्म ? देश प्रेम ही धर्म होना चाहिए और जाति इंसानियत।