कुल पृष्ठ दर्शन : 690

You are currently viewing हमराही बन गए

हमराही बन गए

सच्चिदानंद किरण
भागलपुर (बिहार)
****************************************

रूठे मन को मनाने चल दिए,
हमसफ़र में हमराही बन गए।

आनन-कानन सजे पुष्पों से,
उपवन लहलहाते सुमग्न भए।

आशिकी बनी जीवन की सारी,
सौहार्द खुशियाँ जो यूँ समा गए।

अऩजाने शहर चमन में बौराए,
असलाई दिलेजान यूँ ही शर्माए।

स्वर्णिम स्वर्ग की उर्वशी ले उड़ी,
घुँघरू की रूण-झुण प्रीत जगाए।

मंत्रमुग्ध भई मह़फ़िल की शमाँएं,
‘किरण’ बेवफ़ा हुई यूँ गुनगुनाए॥

परिचय- सच्चिदानंद साह का साहित्यिक नाम ‘सच्चिदानंद किरण’ है। जन्म ६ फरवरी १९५९ को ग्राम-पैन (भागलपुर) में हुआ है। बिहार वासी श्री साह ने इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की है। आपके साहित्यिक खाते में प्रकाशित पुस्तकों में ‘पंछी आकाश के’, ‘रवि की छवि’ व ‘चंद्रमुखी’ (कविता संग्रह) है। सम्मान में रेलवे मालदा मंडल से राजभाषा से २ सम्मान, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ (२०१८) से ‘कवि शिरोमणि’, २०१९ में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ प्रादेशिक शाखा मुंबई से ‘साहित्य रत्न’, २०२० में अंतर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान सहित हिंदी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया कैलाश झा किंकर स्मृति सम्मान, तुलसी साहित्य अकादमी (भोपाल) से तुलसी सम्मान, २०२१ में गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन (उज्जैन) से ‘काव्य भूषण’ आदि सम्मान मिले हैं। उपलब्धि देखें तो चित्रकारी करते हैं। आप विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य होने के साथ ही तुलसी साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष एवं कई साहित्यिक मंच से सक्रियता से जुड़े हुए हैं।