कुल पृष्ठ दर्शन : 158

You are currently viewing हिंदीसेवी पद्मभूषण डॉ. सत्यनारायण का जन्मदिन मनाया

हिंदीसेवी पद्मभूषण डॉ. सत्यनारायण का जन्मदिन मनाया

हैदराबाद(तेलंगाना)।

केन्द्रीय हिंदी संस्थान (हैदराबाद)द्वारा २ फरवरी को पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण के १२१वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र के सभागार में समारोह रखा गया। केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधार वानोडे एवं सदस्यों ने डॉ. सत्यनारायण की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ. वानोडे ने डॉ. सत्यनारायण को याद करते हुए कहा कि,मोटूरि जी ने आगरा में केन्द्रीय हिंदी संस्थान की स्थापना की। गांधी जी एवं सत्यनारायण जी का सपना था कि हिंदी देश की राष्ट्रभाषा बने। ‘एक राष्ट्र, एक भाषा‘ उनका उद्घोष था। आपने भारत भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर कार्य किया। ‘प्रयोजनमूलक हिंदी‘ शब्द आपके द्वारा दिया गया है। हिंदी को संविधान में राजभाषा के रूप में स्थानापन्न करने में आपकी महति भूमिका रही है। हम उनके कृतित्व को नमन और अभिवादन करते हैं। इस अवसर पर केंद्र के सदस्य डॉ. एस. राधा, डॉ. विजय एम. ढोरे,संदीप कुमार,शेख मस्तान वली आदि उपस्थित रहे।
oooo

Leave a Reply