कुल पृष्ठ दर्शन : 169

You are currently viewing ख़ुद जीवन का रिपु मनुज

ख़ुद जीवन का रिपु मनुज

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’
बेंगलुरु (कर्नाटक)

****************************************************************************

जीवन का रिपु मनुज,खड़े मौत आगाज।
बिन मौसम छायी घटा,वायु प्रदूषित आजll

भागमभागी जिंदगी,बढ़ते चाहत बोझ।
सड़क सिसकती जिंदगी,वाहन बढ़ते रोज॥

चकाचौंध उद्यौगिकी,नभ में फैला धूम।
जले पराली खेत में,मौत प्रदूषण चूम॥

चहुँदिक् है फैला तिमिर,भेद मिटा निशि रैन।
नैन प्रदूषित जल रहा,सुप्त प्रशासन चैन॥

हृदय रोग बढ़ता प्रकोप,दृष्टि दोष फैलाव।
बढ़ा चिकित्सा गेह में, रोगी भीड़ जमाव॥

दोषारोपण आपसी,तज अपना दायित्व।
पहन मुखौटा कर्मपथ,यायावर अस्तित्व॥

प्रदूषण भी अज़ीब-सा,कामगार बन मीत।
बच्चे होंगें प्रदूषित,कर्मपथी निर्भीत॥

निर्माणक भविष्य का,योगबली नीरोग।
भूकम्पन प्लावन सलिल,शीतातप दुर्योग॥

स्वार्थ कपट मदमत्त हो,झूठ शलाका चित्त।
नफ़रत निंदा नित व्यसन,करे लूट की वृत्त॥

अन्तर्वेदित लालची,काटे नद नदी वृक्ष।
जल निकुंज सुषमा विरत,दूषित भू अंतरिक्ष॥

प्राण वायु अत्यल्प भुवि,धुआँ जग आकाश।
ग्रसित सूर्य शशि लापता,मृत्यु करे उपहास॥

तज विवेक नित सोच को,भ्रष्ट प्रदूषक तन्त्र।
भोग विलासी सम्पदा,रच नेता षड्यंत्र॥

लक्ष-लक्ष चल गाड़ियाँ,रात्रि दिवस विष छोड़।
हृदय घात अवसान पत्र,फिर ही लगता दौड़॥

कवि ‘निकुंज’ अन्तर्व्यथित,ज़हरीला ले श्वाँस।
रोग शोक मद नित मना,ज़ख्मी दिल्ली वास॥

चेतो,अब भी वक्त है,नेतागिरि तज स्वार्थ।
कर उपाय विध्वंस विष,जीओ जग परमार्थ॥

मिटा प्रदूषण साथ में,प्रजा संग सरताज।
सरकार संग जनता वतन,रोपण तरु आगाज॥

स्वयं सजग जन जागरण,कर प्रदोष उपचार।
पुनः सजाएँ हम प्रकृति,जो जीवन आधार॥

कुदरत का अद्भुत सृजन,भू जलाग्नि नभ वात।
जाति धर्म भाषा विविध,जीवन नया प्रभात॥

स्वच्छ पर्यावरण बनें,निर्मल हो परिवेश।
हो नीरोग जन देश का,सुखद सरल संदेश॥

बने मीत निज जिंदगी,गढ़ें चारु संसार।
सप्त सरित पावन धरा,प्रगति सिन्धु आचार॥

परिचय-डॉ.राम कुमार झा का साहित्यिक उपनाम ‘निकुंज’ है। १४ जुलाई १९६६ को दरभंगा में जन्मे डॉ. झा का वर्तमान निवास बेंगलुरु (कर्नाटक)में,जबकि स्थाई पता-दिल्ली स्थित एन.सी.आर.(गाज़ियाबाद)है। हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी,मैथिली,बंगला, नेपाली,असमिया,भोजपुरी एवं डोगरी आदि भाषाओं का ज्ञान रखने वाले श्री झा का संबंध शहर लोनी(गाजि़याबाद उत्तर प्रदेश)से है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी, संस्कृत,इतिहास),बी.एड.,एल.एल.बी., पीएच-डी. और जे.आर.एफ. है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक (मल्लेश्वरम्,बेंगलूरु) का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप हिंंदी भाषा के प्रसार-प्रचार में ५० से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय हैं। लेखन विधा-मुक्तक,छन्दबद्ध काव्य,कथा,गीत,लेख ,ग़ज़ल और समालोचना है। प्रकाशन में डॉ.झा के खाते में काव्य संग्रह,दोहा मुक्तावली,कराहती संवेदनाएँ(शीघ्र ही)प्रस्तावित हैं,तो संस्कृत में महाभारते अंतर्राष्ट्रीय-सम्बन्धः कूटनीतिश्च(समालोचनात्मक ग्रन्थ) एवं सूक्ति-नवनीतम् भी आने वाली है। विभिन्न अखबारों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। विशेष उपलब्धि-साहित्यिक संस्था का व्यवस्थापक सदस्य,मानद कवि से अलंकृत और एक संस्था का पूर्व महासचिव होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य का विशेषकर अहिन्दी भाषा भाषियों में लेखन माध्यम से प्रचार-प्रसार सह सेवा करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ है। प्रेरणा पुंज- वैयाकरण झा(सह कवि स्व.पं. शिवशंकर झा)और डॉ.भगवतीचरण मिश्र है। आपकी विशेषज्ञता दोहा लेखन,मुक्तक काव्य और समालोचन सह रंगकर्मी की है। देश और हिन्दी भाषा के प्रति आपके विचार(दोहा)-
स्वभाषा सम्मान बढ़े,देश-भक्ति अभिमान।
जिसने दी है जिंदगी,बढ़ा शान दूँ जान॥ 
ऋण चुका मैं धन्य बनूँ,जो दी भाषा ज्ञान।
हिन्दी मेरी रूह है,जो भारत पहचान॥

Leave a Reply