कुल पृष्ठ दर्शन : 10

You are currently viewing १५ मार्च को सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन

१५ मार्च को सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन (मुम्बई) द्वारा १५ मार्च को वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मान के लिए चयनित नाम शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ (pramodkkush21 @gmail.com) ने बताया, कि फाउंडेशन का यह समारोह सायं ४.३० बजे से मुम्बई में मीरा रोड (पूर्व) पर विरूंगला केन्द्र सभागार (इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, पहला माला) में होगा। वर्ष २०२५ हेतु चयन समिति द्वारा नामित विभूतियों को साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, पत्रकारिता व पर्यावरण के कार्यक्षेत्र में सम्मानित किया जाएगा।