कुल पृष्ठ दर्शन : 194

You are currently viewing विश्वास रखना सीखिए

विश्वास रखना सीखिए

जसवीर सिंह ‘हलधर’
देहरादून( उत्तराखंड)
*********************************

भूख से यदि जीतना उपवास रखना सीखिए।
रोग मुक्ति के लिए विन्यास रखना सीखिए।

राज में जिसका हवाला हाशिये पर भी नहीं,
उस गरीबी का जरा परिभाष रखना सीखिए।

लोक रंजन हो गया है आज धरना और बंद,
आदमी की घुटन का संत्रास रखना सीखिए।

बंद के सौ रोज बीते अब परीक्षा आपकी,
खुद किसानी काम को बिंदास रखना सीखिए।

देश का सौभाग्य है माटी हमें सोना मिली,
भारती के हाल पर विश्वास रखना सीखिए।

कुछ अभागे खाप रूपी भांग पीकर सो रहे,
और कौमों पर नजरिया खास रखना सीखिये।

कौम मोमिन को विदेशी हम कभी माने नहीं,
आप भी इस राष्ट्र का अहसास रखना सीखिए।

तर्क के दम पर कभी मत कथ्य को झुठलाइये,
साथ ‘हलधर’ दर्द का संत्रास रखना सीखिए॥

Leave a Reply