विश्व तुम्हारा करता वंदन
डॉ.नीलिमा मिश्रा ‘नीलम’ इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) ************************************************************** शाक्यवंश में जन्म लिया था, सुख से जीवन खूब जिया था वैभव पूर्ण सुखी जीवन को, क्यों तुमने धिक्कार दिया था ? यशोधरा की प्रीत को छोड़ा, राहुल पुत्र से नाता तोड़ा निकल पड़े तुम किस तलाश में, राजधर्म से क्यों मुख मोड़ा। उमड़ पड़ी थी मन में … Read more