कुल पृष्ठ दर्शन : 356

कोरोना’ संबंधी जानकारी देश की भाषा में न देने की महिला द्वारा शिकायत

प्रति,
संयुक्त सचिव (प्रशासन)
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय,
नई दिल्ली

महोदय,
मंत्रालय की वेबसाइट पर ‘कोरोना’ विषाणु से संबंधित जानकारी केवल अंग्रेजी में दी गई है, मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्तियाँ व दस्तावेज केवल अंग्रेजी में जारी किए जा रहे हैं। यात्रा परामर्श अंग्रेजी में जारी किए जा रहे हैं। क्या जिनको अंग्रेजी नहीं आती है,वे लोग कोरोना विषाणु से संक्रमित नहीं होंगे,इसलिए मंत्रालय के अधिकारी केवल अंग्रेजी में सूचनाएँ जारी कर रहे हैं ?
टिप्पणी-
भारत सरकार के संवेदनाशून्य अधिकारी अंग्रेजी की गुलामी में इतने मस्त हैं कि इस भयावह रोग से नागरिकों के बचाव में भी भाषाई भेदभाव कर रहे हैं,सारी मशीनरी अंग्रेजी जानने वाले संभ्रांत लोगों के लिए काम कर रही है,यह शर्मनाक है।

भवदीय
विधि जैन
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)

Leave a Reply