किया नवल निर्माण
प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ***************************************** समता का उजियार कर,किया नवल निर्माण।छुआछूत को लक्ष्य कर,मारे तीखे बाण॥मारे तीखे बाण,नया इक देश बनाया।बोले सब जय भीम,सुहाना मंज़र भाया॥तिमिर हुआ सब दूर,भाव आये ले ममता।बाबासाहब ख़ूब,रची भारत में समता॥ बढ़ता सकल समाज अब,बाबा का वरदान।सामाजिक नवचेतना,बिखरा मंगलगान॥बिखरा मंगलगान,चहकती है मानवता।छुआछूत है नष्ट,नहीं किंचित दानवता॥किया भीम उपकार,हटी बिखरी सब … Read more