बातें रीति-नीति ज्ञान की

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* विश्व पुस्तक दिवस स्पर्धा विशेष…… किताबें बताती बातें रीति-नीति ज्ञान की,कहानियाँ सुनाती बातें आन-बान-शान की। वित्त विधि भाषा संग गौरव इतिहास का,भौतिकी भूगोल भार बातें अंक मान…

Comments Off on बातें रीति-नीति ज्ञान की

इसका कोई मोल नहीं!

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* ज से जल जीवन स्पर्धा विशेष… बूँद-बूँद मोती-सी दमके,लगे मधुर-सी मनभावन!व्योम वीथि से आवे वारि,माह लगे अषड़ा सावन!! हर्षित-सी हुई लगे बावरी,करे प्रेम से अभिनंदन!सौंधी-सौंधी महक बिखेरे,अवनि…

Comments Off on इसका कोई मोल नहीं!

नैना मतवारे

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* कैश तेरे कारे कजरारे,झूमे अल्हड़ झोंरे से !गाल गुलाबी गोरे-गोरे,दमक रहे मरू धोंरे से!! चमके तेरा बदन सिंदूरी,गुलमोहर के फूलों-सा!झीनी-झीनी चुनर तेरी,अंग दिखाये कोरे से!! गोल-गोल नैना…

Comments Off on नैना मतवारे

गाल-गुलाबी फागुन में

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* फागुन संग-जीवन रंग (होली) स्पर्धा विशेष… गाल गुलाबी हुए गोरी के फागुन में,नैन शराबी हुए गोरी के फागुन में। चंचल चपल चकोरी-सी हुई मतवारी,चाल हुई उसकी अलबेली…

Comments Off on गाल-गुलाबी फागुन में

आया बसंत रतिपति संग लिए

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष ….. नैन से झरे खुमारी प्रेम मधुर भंग लिए,आया द्वार पर बसंत रतिपति संग लिए। प्रकृति के आँगन में देखो वो मचल रहा,डोल…

Comments Off on आया बसंत रतिपति संग लिए

रास्ता भटक गया

सुदामा दुबे सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* यादों के कोहरे में रास्ता भटक गया,बिसरी हुई बातों में आज फिर अटक गया! बीत गई थी सदियाँ जिनको भूले हुए,उनके ही आँगन में काँरवा पटक गया!…

Comments Off on रास्ता भटक गया

गौरी

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* छन-छन छनकायेंं पायलियाँ पाँव में, गौरी आई गुलमोहर की छाँव में। लगे नैन उसके काजल से कजरारे, झूमे अल्हड़ कैश पवन के दाब में। सोहें तन…

Comments Off on गौरी

प्रीत के पावन भाव प्रिये

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* लिए हुए वो प्रीत के पावन भाव प्रिये, खड़ा अटल-सा पथ में अपने पाँव प्रिये। चटक सिंदूरी से तन पर उसके बाने, ठंडी शीतल-सी है उसकी…

Comments Off on प्रीत के पावन भाव प्रिये

मन श्यामा का चहक उठा

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* खिल उठे कनक से अमलतास, मादक-सा महुआ महक उठाl अमराई में बौर महकते, मन श्यामा का चहक उठाll यौवन आया तरूओं पर, भी लेती शाखें अंगड़ाईl…

Comments Off on मन श्यामा का चहक उठा

दर्द सारे सह गए

सुदामा दुबे  सीहोर(मध्यप्रदेश) ******************************************* मौन से रहे कभी तो, दिल की कभी कह गए। हम भी अपने दर्द सारे, हँसते-हँसते सह गए। मुरझाये नेह सुमन, जिंदगी की धूप में, साजिशों…

Comments Off on दर्द सारे सह गए