कुल पृष्ठ दर्शन : 241

You are currently viewing होली के बहाने

होली के बहाने

डॉ.हेमलता तिवारी
भोपाल(मध्य प्रदेश)
***********************************

फागुन संग-जीवन रंग (होली) स्पर्धा विशेष…

कभी तुम्हें जानना नहीं चाहा,
पहचानते हुए भी पास आना नहीं चाहा
तुम्हारे लिए कुछ फूल चुने थे मैंने,
सूख गए पर देना नहीं चाहा।

एक दिन तुम खुद ही आए,
एक प्याला चाय और
मतलब की बातें की,
तुमने मुझे देखा,
थोड़ा जाना-थोड़ा पहचाना।

कभी दो घड़ी यूँ ही सी बातें हुई,
कभी नमस्ते तो कभी शुभकामनाएं हुई
अचानक ही थोड़ा तुमने टटोला,
कहीं सुई भर जगह खाली तो नहीं।

सम्हलते-सम्हलते थोड़ा बिखरी मैं,
थोड़ा तुम ठिठके-थोड़ी सहमी मैं
एक घाव ताजा था अभी तक दिल में,
एक चम्पा का फूल लाकर रख दिया तुमने।

मैं साँस लेती रही कभी लम्बी-कभी छोटी,
थोड़ी चाँदनी कहीं भीतर बिखरी थी
और एक अमावस दूर तक पसरी थी,
मेरे हाथ तुम्हें छूने को आतुर हैं
पर तुम तक पहुंचने के लिए,
अभी बहुत छोटे हैं।

मैंने भीतर ही भीतर तुम्हें पुकारा,
मेरी आवाज गूंज कर मुझ तक
ही लौट आई,
सोचती हूँ इस बार होली पर
तुम आ जाते…
थोड़ा-सा नेह का रंग मेरे पास भी है,
एक अवश-सी प्यास भी है।

घूंट-घूंट एक नशा मुझे भी पीना है,
प्यार का एक पल मुझे भी जीना है
थोड़ी ही सही एक गिलास भांग मुझे भी
पीना है,
होली के बहाने ही सही…
अपने रंगभरे गालों से तुम्हारे गालों को,
गुलाल से रंग देना है।

कभी लगता है मेरी ख्वाहिश इतनी छोटी… ??
मेरे सपनों की उड़ान इतनी नीची ??
जैसे नदी में पाँव डाले कन्करों की
अठखेलियां,
जैसे पेड़ के नीचे गिरे हुए बेर चुनना
जैसे तितलियों के पीछे भागना,
जैसे चिड़ियों को दाने डाल-डाल कर पुकारना।

वैसे ही तो..ओह अब समझी,
तुम भी तो मेरी इतनी छोटी-सी ख्वाहिश हो।
मेरे गुलाल भरे गाल से तुम्हारे गालों को रंगना,
होली के बहाने ही सही
एक बार तुम्हें छूकर देखना,
एक बार तुम्हें छूकर देखना…॥

परिचय-डॉ.हेमलता तिवारी का जन्म १४ नवम्बर १९६५ को सागर में हुआ हैL वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास है,जबकि स्थायी पता भोपाल(मध्य प्रदेश) हैL बी.एस-सी,(जीवविज्ञान)बी.ए.(संगीत), एम.ए (संगीत, इतिहास, दर्शन,लोक प्रशासन,एजूकेशनल सायकोलॉजी, क्लीनिकल साय.,आर्गेनाइजेशनल साय.)एल.एल.बी.,पी.जी.डी.(लेबर लॉ एंड इण्डस्ट्रियल रिलेशन)सहित पी.एच-डी.(इन क्लीनिकल साय.), एम.बी.ए.(वित्त और मानव संसाधन) की शिक्षा प्राप्त डॉ.तिवारी का कार्य क्षेत्र-नौकरी हैL सामाजिक गतिविधि के तहत आप व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक,परामर्शी सहित ज्योतिष लेखन में सक्रिय हैंL इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी एवं आलेख हैL हिन्दी सहित अंग्रेजी का भाषा ज्ञान रखती हैं।

Leave a Reply