कुल पृष्ठ दर्शन : 202

फिर आओ महात्मा

डॉ.शैल चन्द्रा
धमतरी(छत्तीसगढ़)
******************************************************

गांधी जयंती विशेष…………..

चल रही है झूठ हिंसा अनैतिकता की आंधी,
देश को बचाने फिर से आओ महात्मा गांधी।
सत्य का सूरज अस्त हो रहा,
अहिंसा का पुजारी पस्त हो रहा।
झूठों का सिक्का देश में चल रहा,
सच्चा आदमी भूखा मर रहा।
नशे की गिरफ्त में हर युवा झूम रहा,
पतन की गर्त में देश है जा रहा।
सत्य-अहिंसा के इस देश में,
नाच रही हिंसा विद्रूप वेश में।
अहिंसा की पताका फिर से फहराओ,
हे! बापू जल्द ही तुम लौट आओ।
देश की कन्याएं शर्म से गड़ रही हैं,
बलात्कारियों से वो मर-लड़ रही हैं।
बच न पा रही हैं सीता-अहिल्या-द्रोपदी,
आई चहुँ ओर दुःख-विपत्ति।
बापू! कृष्ण बन कर आओ,
चीर बढ़ाकर लाज बचाओ।
फिर से सुख-शांति की बंसी बजाओ,
हे! गांधी इस धरा पर स्वर्णिम युग लेकर आओ॥

परिचय-डॉ.शैल चन्द्रा का जन्म १९६६ में ९ अक्टूम्बर को हुआ है। आपका निवास रावण भाठा नगरी(जिला-धमतरी, छतीसगढ़)में है। शिक्षा-एम.ए.,बी.एड., एम.फिल. एवं पी-एच.डी.(हिंदी) है।बड़ी उपलब्धि अब तक ५ किताबें प्रकाशित होना है। विभिन्न कहानी-काव्य संग्रह सहित राष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में डॉ.चंद्रा की लघुकथा,कहानी व कविता का निरंतर प्रकाशन हुआ है। सम्मान एवं पुरस्कार में आपको लघु कथा संग्रह ‘विडम्बना’ तथा ‘घर और घोंसला’ के लिए कादम्बरी सम्मान मिला है तो राष्ट्रीय स्तर की लघुकथा प्रतियोगिता में सर्व प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त किया है।सम्प्रति से आप प्राचार्य (शासकीय शाला,जिला धमतरी) पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply