कुल पृष्ठ दर्शन : 171

इस बार ‘समागम` में `कर्मवीर` एवं डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जीवंत दस्तावेज

भोपाल l

मूर्धन्य कवि एवं प्रखर सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रिका `कर्मवीर` के प्रकाशन के १०० वर्ष जनवरी २०२० में पूरे हो रहे हैंl इस अवसर पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पत्रकारिता के भी १०० वर्ष पूर्ण हो रहे हैंl इस महत्वपूर्ण समय को भोपाल से प्रकाशित शोध पत्रिका `समागम` एक दस्तावेज के रूप में तैयार कर रहा हैl इस आशय की जानकारी सम्पादक मनोज कुमार ने देते हुए बताया कि `समागम` का दिसम्बर अंक भारतीय सिनेमा के महान संगीतकार नौशाद पर केन्द्रित हैl इसके अलावा गाँधी जी के १५०वें जन्म वर्ष पर विशेष अंक का प्रकाशन किया जा चुका हैl ख़ास बात यह है कि `समागम` ने इस अवसर पर बापू के साथ `बा` का भी स्मरण किया हैl मनोज कुमार ने बताया कि,फरवरी २०२० में `समागम` भी प्रकाशन के २०वें वर्ष में प्रवेश करेगीl

Leave a Reply