कुल पृष्ठ दर्शन : 335

काट डालेंगें,अगर भूली मर्यादा

आरती जैन
डूंगरपुर (राजस्थान)
*********************************************

भारत और चीन के रिश्ते स्पर्धा विशेष……

कोरोना का जनक,
है चीन
इरादों से कितना है,
छोटा और हीनl
भारत की जमीन है पाक,
संभल वरना…
आँख के साथ,
छोटी हो जाएगी तेरी नाकl
मत बिगाड़ अपनी नजर,
मेरे वीर सैनिक
सीमा पर,
खड़े हैं हर पहरl
भारत है शांति का दूत,
प्रेम से समझ वरना,
भारत को आता है
उतारना भूतl
खाते हो तुम चमगादड़,
उल्टे पैर भागोगे
जब,
भारत भरेगा दहाड़l
हर जगह चीन,
देखता फायदा
जमीन को लूटना,
बना लिया है अपना कायदाl
भारत है वो शेर,
जो चीन जैसे ड्रेगन
को भी,
कर सकता है ढेरl
चीन भूला,
बुद्ध की शिक्षा कहाँ मिली
भारत के संपर्क से चीन में,
संस्कृति की कलियां खिलीl
क्या लिखे चीन के बारे में मेरी कलम,
काट डालेंगें अगर भूली मर्यादा
वतन को मानते हैं,

हम अपना सनमll

परिचय : श्रीमती आरती जैन की जन्म तारीख २४ नवम्बर १९९० तथा जन्म स्थली उदयपुर (राजस्थान) हैl आपका निवास स्थान डूंगरपुर (राजस्थान) में हैl आरती जैन ने एम.ए. सहित बी.एड. की शिक्षा भी ली हैl आपकी दृष्टि में लेखन का उद्देश्य सामाजिक बुराई को दूर करना हैl आपको लेखन के लिए हाल ही में सम्मान प्राप्त हुआ हैl अंग्रेजी में लेखन करने वाली आरती जैन की रचनाएं कई दैनिक पत्र-पत्रिकाओं में लगातार छप रही हैंl आप ब्लॉग पर भी लिखती हैंl

Leave a Reply