कुल पृष्ठ दर्शन : 257

You are currently viewing दुष्ट चीन से क्यों डरना है

दुष्ट चीन से क्यों डरना है

रीना गोयल
यमुना नगर(हरियाणा)
*************************************************************

चाइनीज चीजों को छोड़ो,दुष्ट चीन से क्यों डरना है,
संरक्षण अब उसे नहीं है,ये ऐलान हमें करना है।

कूट चाल चल सहयोगी संग,भेदी बनकर बोता काँटें,
‘कोरोना’ का संकट देकर,सकल विश्व को गरल है बांटे।
दगाबाज को सबक सिखाएं,अब अन्याय विरुद्ध लड़ना है,
संरक्षण अब उसे नहीं है,ये ऐलान हमें करना है…॥

यह फरमान अभी जारी हो,चीनी हमसे टकराये तो,
आँख फोड़ दें पल में अरि की,आँख दिखाकर गुर्राए तो।
नष्ट समूल तुम्हें कर देंगे,उतरो रण में यदि मरना है,
संरक्षण अब उसे नहीं है,ये ऐलान हमें करना है…॥

हिंदुस्तानी में दम कितना,यह दुश्मन को समझाना है,
नई क्रांति लाकर भारत में,तुमको रस्ते पर लाना है।
अलग-थलग तुम रहो विश्व से,ऐसा मन्त्र हमें पढ़ना है,
संरक्षण अब उसे नहीं है,ये ऐलान हमें करना है…॥

मुहिम चलेगी यह भारत में,अब सब ‘मेक इन इंडिया’ होगा,
क्रोध हर इक भारतवासी का,चीन तुम्हें ही सहना होगा।
चीन में बने उत्पादों का,हाँ! परित्याग हमें करना है,
संरक्षण अब उसे नहीं है,ये ऐलान हमें करना है…॥

परिचय-रीना गोयल की जन्म तारीख १३ जनवरी १९७४ एवं जन्म स्थान-सहारनपुर है। वर्तमान में यमुना नगर (हरियाणा)में निवासरत रीना गोयल का स्थाई बसेरा जिला यमुना नगर ही है। हरियाणा राज्य की रीना गोयल ने स्नातक की शिक्षा पाई है। इनका कार्यक्षेत्र-गृहिणी का है। लेखन विधा-छन्द गीत और कविता है। कुछ सांझा संग्रह और विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में भी इनकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। रीना गोयल को प्राप्त सम्मान-पुरस्कार में काव्य शलाका प्रमुख है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-कलम से समाज में जागरूकता का प्रयास करना है।

Leave a Reply